Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutडीएम और एसएसपी ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का किया निरीक्षण

डीएम और एसएसपी ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का किया निरीक्षण

  • डीएम और एसएसपी ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का निरीक्षण किया।

शारदा न्यूज़, मेरठ। आज जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले के अंतर्गत की जा रही तैयारियो का जायजा लिया।

मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई, कचरा निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।

उन्होने कहा कि श्रद्धालुओ के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये जायें। गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओ को पूर्णतः सुनिश्चित कर लिया जायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments