Home Education News बोर्ड परीक्षाओं के कारण 10:00 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे

बोर्ड परीक्षाओं के कारण 10:00 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे

0
मंडप एसोसिएशन मेरठ की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक

– मेरठ मंडप एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मंडप एसोसिएशन मेरठ की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप पर मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी, बैठक का संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया।

महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा की शीघ्र ही शहर में बच्चों की दसवीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी, इन्हीं दिनों में लगातार शादी के शुभ मुहूर्त हैं जिनमें शहनाई बैंड व डीजे का उपयोग होगा। बच्चों की पढ़ाई में परेशानी न हो उसके लिए डीजे का प्रयोग रात्रि 10:00 बजे तक किया जाए । संस्था के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सभी मंडप स्वामी अपने मंडप के बाहर गार्ड की पर्याप्त व्यवस्था रखे ताकि यातायात बाधित न हो। कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने सड़कों पर बढ़ते हुए गड्ढे तथा रेड लाइट व मुख्य चौराहों पर ई रिक्शा की तादाद ज्यादा होने से लग रहे जाम पर चिंता व्यक्त की। आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी व 17 तथा 18 फरवरी को बड़े साये के चलते पुलिस अधीक्षक यातायात से निवेदन किया गया की इन मुख्य शादी की तिथियां पर नो एंट्री का समय रात्रि 10:00 बजे के स्थान पर रात्रि 12:00 बजे किया जाए ताकि सड़कों पर निकल रही बारात व गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सड़कों पर दबाव ज्यादा ना पड़े।

सभा के अंत में मेरठ के सभी मण्डप स्वामियों से फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर रात्रि 10:00 बजे डीजे बंद करने, पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग गार्ड की पर्याप्त संख्या लगाए जाने, सीसी टीवी कैमरे की जांच कर चालू रखने, बारातियों से मध्य सड़क पर बारात न निकलने, चढ़त में पटाखे न बजाने के लिए बारातियों को प्रेरित करने के लिए वार्ता की गई।

इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, विकास मित्तल, गिरीश मित्तल, गोविंद अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता, नवीन अरोड़ा, अपार मेहरा , संजीव मित्तल सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here