Home उत्तर प्रदेश Meerut जिला न्यायधीश, डीएम और एसएसपी ने किया कारागर का निरीक्षण

जिला न्यायधीश, डीएम और एसएसपी ने किया कारागर का निरीक्षण

0

– नारी निकेतन की संवासनियों को किए कपड़े और चॉकलेट वितरित


शारदा न्यूज रिपोर्टर |

मेरठ। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), वैश्य अनाथालय व सुरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से परिजनो की मुलाकात, सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट क्लॉस, कम्प्यूटर सेंटर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मा0 जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी, एसएसपी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नारी निकेतन में संवासिनियो के बच्चो को गर्म कपडे व चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।

सुरजकुंड बालगृह पर भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हैल्थ रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वैश्य अनाथालय का भी निरीक्षण किया गया तथा सुविधाओ को और बेहतर करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here