शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस ने तीन दिन पहले जिला बदर की कार्यवाही कर दी थी। हिस्ट्रीशीटर की शादी होनी थी, लेकिन जिला बदर की कार्यवाही होने के चलते उसकी शादी मेरठ में नहीं हो पाई। उसके परिवार वालों ने उसकी शादी को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में संपन्न कराया। वहीं मंगलवार शाम को हिस्ट्रीशीटर के वलीमे का प्रोग्राम होना था, लेकिन पुलिस ने उस पर भी पहरा बैठा दिया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर के भाई ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
मंगलवार शाम को हिस्ट्रीशीटर का सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मंडप में वलीमा का प्रोग्राम रखा गया है। हिस्ट्रीशीटर के भाई आमिर का आरोप है कि पुलिस ने मंडप पर पहरा बैठा दिया है। हिस्ट्रीशीटर के भाई आमिर ने सदर बाजार पुलिस पर 10 लाख रुपए मांगने के भी गंभीर आरोप लगाए है।