– 12 से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिलाएं भी घायल
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रांगड़ों की चौपाल में हुई इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की।
घटना उस समय हुई जब इमरान शादी समारोह से लौटकर गली में अपना ई-रिक्शा खड़ा कर रहा था। पड़ोसी चांद ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। चांद ने अपने चाचा यामीन, भाई इमरान, शहजाद समेत करीब एक दर्जन लोगों को बुला लिया।
आरोपियों ने आरिफ के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने पथराव किया और लाठी-डंडों व सरियों से हमला बोल दिया। घर में घुसकर महिलाओं पर भी हमला किया। इस हमले में आरिफ, उसकी मां कौसर, इमरान और सद्दाम सहित कई लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।