– दोनों पक्षों ने की हवाई फायरिंग।
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में देर रात एक शराब पार्टी के दौरान विवाद के बाद हवाई फायरिंग हुई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरम निवासी कारोबारी गौरव गोयल के घर पर देर रात शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान गौरव और उनके दोस्त हर्ष के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ने पर हर्ष के साथ आए कुछ लोगों ने कथित तौर पर गाली-गलौज की।

आरोप है कि हर्ष के साथ मौजूद युवकों ने घर के बाहर निकलकर हवा में फायरिंग की और अपनी कार से मौके से फरार हो गए। इसके बाद गौरव गोयल ने भी घर के बाहर आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो हवाई फायर किए और पुलिस को घटना की सूचना दी।
गोविंदपुरम के आई-ब्लॉक में मकान नंबर 700 में रहने वाले कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि यह उन पर पहला हमला नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि साल 2017 में भी उन पर चार गोलियां चलाई गई थीं, लेकिन वे उस हमले में बच गए थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को गौरव गोयल सड़क पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ मिले। बताया गया कि उस समय गौरव नशे की हालत में थे और ठीक से बयान देने में असमर्थ थे।
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि फायरिंग की घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस फरार युवकों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।

