- स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में बेहतर रैंकिंग के बावजूद कैंट में गंदगी और कूड़े के ढेर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वैसे तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में कैंट एरिया को बेहतर रैंकिंग मिली है। दावा तो यह है कि, कैंट में साफ- सफाई की मुकम्मल व्यवस्था है। बावजूद इसके कैंट एरिया में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। हालत तो ऐसी है कि, गंदगी के कारण राहगीरों का गुजरना तक मुश्किल हो गया है। यहीं नहीं आसपास की दुकानों व स्थानीय निवासी भी गंदगी से परेशान रहते हैं। इलाके में गंदगी इस कदर फैली है कि यहां मच्छरों की संख्या और बीमारियां भी बढ़ने लगी है।
मेरठ के कैंट एरिया में आबूलेन, सदर बाजार, रजबन एरिया और कैंट में माता संतोषी मंदिर के सामने, हनुमान चौक के पास बिजली मार्केट में सदर, दास मोटर के पीछे नाले के पास, रजबन बाजार, सदर बाजार में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन, कैंटवासियों को कई कोशिशों के बाद भी गंदगी से निजात नहीं मिल रही है।
गौरतलब है कि, इस संबंध में अभी बीते दिनों व्यापारियों ने भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने इससे संबंधित लेटर सीईओ को भेजा है कि दीपावली भी आने को है, लेकिन कैंट में जगह-जगह गंदगी है इसकी सफाई करनी जरूरी है। यहां लोग गंदगी और मच्छरों से लगातार बीमार हो रहे है। व्यापारियों द्वारा भी कुछ दिन पहले कैंट की गंदगी का मुद्दा उठाया गया था। इसके लिए बकायदा लेटर भी हमने दिया। लेकिन हालात जस के तस नजर आए।
कैंट में जगह-जगह लगे गंदगी और कूड़े के ढ़ेर लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। वहीं, बारिश का मौसम लगातार संक्रमण और विभिन्न तरह की बीमारियों को न्योता देता हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया और कई अन्य बीमारियों से लोग ग्रस्त होते दिखाई दे रहे हैं।
आलम, यह है कि, आम दिनों के मुताबिक इन दिनों सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। जबकि, सबकुछ जानते हुए भी कैंट बोर्ड के अधिकारी ना तो सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही कहीं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है और ना ही फॉगिंग। जिसके चलते कैंट वासी गंदगी और बीमारियों के बीच रहने के लिए मजबूर हैं।
बेसहारा गोवंश का भी बढ़ रहा खतरा: छावनी क्षेत्र में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर के चलते बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूमते रहते हैं। जो इन कूड़े के ढेर में भोजन तलाशते रहते हैं। इनके लगातार घूमने से आए दिन दुघर्टना का भी खतरा बना रहता है। वहीं भोजन की तलाश में ये गोवंश बाजारों में घूमते हुए दुकानों तक में घुस जाते हैं। जिससे आम जनता परेशान है।
कैंट में जगह-जगह सफाई अभियान शुरू किया गया है।ताकि साफ सफाई हो सके। कहीं भी गंदगी न रहे इसको लेकर सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। औचक निरीक्षण के माध्यम से भी इसकी जांच की जाएगी। – जाकिर हुसैन, सीईओ, कैंट बोर्ड



