Home mauke kee najaakat डिप्रेशन धकेल रहा युवाओं को सुसाइड की ओर

डिप्रेशन धकेल रहा युवाओं को सुसाइड की ओर

* सहनशीलता खत्म होने से तनाव नही झेल पा रहे विद्यार्थी. * बढ़ती प्रतिस्पर्धा भी परेशान कर रही युवाओं को.

0

मौके की नजाकत-

 

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, संपादक. शारदा न्यूज़।

मेरठ। तेज रफ्तार दुनिया में जहां पैसा ही खुशी का मानक बनता जा रहा है वही लोगो को डिप्रेशन की ओर भी धकेल रहा हैं। एक छोटी सी नौकरी के लिए लगातार बढ़ रही स्पर्धा के कारण लोग सहनशक्ति खोते जा रहे है। यही कारण है कि युवाओं खासकर छात्रों में सुसाइड की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। आज जिस तरह से बीटेक के छात्र ने तनाव में आकर हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर जान दी है उसने सुसाइड की बहस को और गति दी है।

 

राजस्थान के कोटा शहर जो कोचिंग के लिए पूरे देश में फेमस है उसमे हाई स्कूल और इंटर के 25 छात्रों ने इस साल तनाव में आकर सुसाइड किया है। इनके मां बात उधार में पैसा लेकर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते है और बच्चे कंपटीशन का दवाब झेलने के बजाय मौत को गले लगा रहे है। बनारस के प्रशांत पांडे ने बीटेक में अच्छी पढ़ाई की और अच्छे नंबर भी लाया लेकिन सेकंड ईयर में बैक आने से इस कदर तनाव में आ गया कि परिवार की चिंता किए बिना फांसी पर लटक गया और परिवार के सपने चकनाचूर कर दिए।

मेरठ कालेज की मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनिता मोरल का कहना है डिप्रेशन आज कल लोगो में बढ़ रहा है। अब लोगो में सहनशक्ति कम होती जा रही है। अगर परेशानी में छात्र अपनी समस्या घर वालों से शेयर करे तो मौत की रास्ता से बचा जा सकता है। हार्मोन का असंतुलन भी एक कारण बन जाता है।

परीक्षा फल निकलते समय लोगो में ज्यादा डिप्रेशन दिखाई देता है। परीक्षा में फेल होने या उम्मीद से कम अंक आने पर लोग मौत को गले लगा रहे है। गत वर्ष 32 युवकों ने तमाम कारणों से मौत को गले लगा लिया था। इसमें परीक्षा में फेल होने के कारण सात लोगो ने सुसाइड किया था। आर्थिक तंगी, पति और पत्नी के बीच विवाद या असफल प्रेम कहानी भी आत्म हत्या के कारण बन रहे है।

एक सवाल ये खड़ा हो रहा है सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र प्रशांत पांडे की अगर तीन विषय में बैक आई तो क्या उसे सुसाइड करना जरूरी था। अगर उसके रूम मेट या अन्य साथी उसका हौसला बढ़ाते तो एक छात्र असामयिक दुनिया से रुखसत ना कर लेता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here