विवेचना निस्तारण अभियान की डीआईजी रेंज ने की समीक्षा।
06 माह की समीक्षा पर विवेचना निस्तारण मे सर्किल स्याना, सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर एवं सिविल लाइन मेरठ का प्रदर्शन रहा सराहनीय।
विवेक कुमार, शारदा एक्सप्रेस मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा विवेचना निस्तारण हेतु परिक्षेत्र स्तर पर “ऑपरेशन विवेचना” अभियान चलाया गया है। महोदय द्वारा अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ की दिनांक 28.02.2025 से दिनांक 01.09.2025 तक 06 माह की सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा की गयी।
लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा से जनपद बागपत के सर्किल बागपत एवं जनपद मेरठ के सर्किल ब्रहमपुरी व दौराला का असंतोषजनक प्रदर्शन रहा है, तीनो ही सर्किलो मे विवेचना निस्तारण के सापेक्ष लंबित विवेचनाओ मे बढोत्तरी प्रदर्शित हुई है। सर्किल बागपत में पिछली लम्बित 278 विवेचना के सापेक्ष बढकर 332 हो गई है, इस प्रकार 54 विवेचनाओ की वृद्धि हुई है। इसी तरह जनपद मेरठ के सर्किल ब्रहमपुरी मे पिछली लम्बित 212 के सापेक्ष 244 होकर 32 की वृद्धि हुई है, सर्किल दौराला मे पिछली लम्बित 321 से 356 होकर 35 की वृद्धि हुई है । तीनो ही सर्किलो में पिछले छः माह के सापेक्ष लम्बित विवेचनाओ में वृद्धि हुई है, जिस पर डीआईजी महोदय द्वारा सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण को सचेत करते हुए विवेचना निस्तारण मे तेजी लाने के आदेश दिये गये है।
जनपद बुलन्दशहर के सर्किल स्याना, सिकन्द्राबाद एवं मेरठ के सिविल लाइन सर्किल द्वारा विवेचना निस्तारण मे अच्छा प्रदर्शन किया गया है, सर्किल स्याना मे 06 माह पूर्व लम्बित 169 विवेचना के सापेक्ष अब 132, सिकन्द्राबाद मे 384 विवेचना के सापेक्ष 307, सिविल लाईन मेरठ मे 269 विवेचना के सापेक्ष 219 तथा जनपद हापुड के गढ सर्किल मे 166 विवेचनाओ के सापेक्ष 142 विवेचना लम्बित है। इनके द्वारा विवेचना निस्तारण मे अच्छा प्रयास किया गया है जो सराहनीय है।
डीआईजी महोदय ने बताया कि परिक्षेत्र के जनपदो मे पर्याप्त संख्या मे निरीक्षक/उपनिरीक्षक तैनात है, फिर भी मुख्यालय एवं परिक्षेत्र स्तर से चलाये जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान मे कुछ सर्किलो मे विवेचनाओ का संतोषजनक निस्तारण नही हुआ है, इसके लिए क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किलो मे सही पर्यवेक्षण की आवश्यकता है इसी क्रम मे जनपद बागपत के नगर सर्किल पेशी कार्यालय मे नियुक्त कर्मियों की कार्यदक्षता सही न पाये जाने पर पेशी कार्यालय से हटाकर अन्य सर्किल के थानो की बीट मे नियुक्त किया गया है।