मातंगी देवी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे में उमड़ी भीड़

Share post:

Date:

विशाल भंडारे का आयोजन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। माता बगलामुखी ब्रह्मास्त्र महाविद्या मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा पांच दिवसीय माता राज राजेश्वरी मातंगी देवी की प्राण प्रतिष्ठा ओर सोमवार को नगर भ्रमण कर मंदिर में स्थापित करने के उपरान्त मंगलवार को मंदिर में हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

मन्दिर पुजारी आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि मन्दिर में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक पांच दिन की माता राज राजेश्वरी मातंगी देवी की प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी, जोकि पंच मेवा पांच फल पंच अमृत स्नान पुजा हवन अनुष्ठान के बाद अधिवास में शुद्ध घी शहद शकर से की गई। सोमवार को माता राज राजेश्वरी मातंगी देवी को नगर भ्रमण के बाद स्थापित किया गया और मंगलवार को मंदिर में हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

मन्दिर पुजारी आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी ने बताया कि माता मातंगी पार्वती के दस स्वरूप में नवम भाव विद्या है हिन्दू धर्म के गुप्त नवरात्रि में इनकी पूजा करने का विधान हैं, इनका विशेष मन्दिर काम रूप कामाख्या प्रागंण में भगवती कमला (महा लक्ष्मी) संग विराजमान है मातंगी को संगीत, वाणी, ज्ञान, और कलाओं की देवी माना जाता है। इन्हें तांत्रिकों की सरस्वती भी कहा जाता है। माता मातंगी की साधना से बुद्धि, विवेक, और वैभवशाली जीवन मिलता है।

इस अवसर पर आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी, आशा गोस्वामी, अर्जुन वाधवा, तेजस्वनी वाधवा, अभिमन्यू वाधवा, डॉ0 अनिल कुमार चौहान, सुमन चौहान, किशन कुमार उर्फ बबलू, सोना, प्रेम, कामेश शर्मा, विपुल सिंघल, हिमांशु वर्मा, नरेश कुमार, गोपाल भैया सहित सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...

आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ हटाए

डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री सेवा जारी रहेगी एजेंसी...

एमपीएस पल्लवपुरम में मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में हर्षोल्लास...