Saturday, March 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutश्री वामन भगवान मंदिर में हुआ छप्पन भोग व होली उत्सव

श्री वामन भगवान मंदिर में हुआ छप्पन भोग व होली उत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर के जाने माने ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद राहुल अग्रवाल के बेटे केशव अग्रवाल का बीसवां जन्म दिन सदर स्थित श्री वामन भगवान मंदिर में मनाया गया। इस मौके पर भजन और होली उत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

ज फुलेरा दूज के उपलक्ष में श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण में अग्रवाल परिवार द्वारा छप्पन भोग व फूलों के द्वारा होली उत्सव का विशेष आयोजन आयोजित किया गया जिसमें श्री वामन भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए वह फुलेरा दूज के अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों से होली उत्सव मनाया गया। आज श्री वामन भगवान का भव्य श्रृंगार मंदिर के पुजारी जितेंद्र शर्मा ने किया। आरती मुख्य पुजारी नंद किशोर शर्मा ने की।

आयोजन में छावनी क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल मेरठ, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, शारदा मीडिया हाउस के चेयरमैन सुमित गर्ग, निदेशक अमित गर्ग, जे पी ग्रुप के जय प्रकाश अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अपार अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, शशांक, अभिनव अग्रवाल, सुधीर रस्तोगी आदि ने शिरकत की।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में राहुल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, केशव अग्रवाल गौरव गुप्ता, अंकित गुप्ता, मनु, हिमांशु अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments