आनंद कुमार को बनाया नेशनल कॉआर्डिनेटर
लखनऊ: मायावती ने आज लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि मायावती पार्टी संगठन में बड़े बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि मायावती 2027 के विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर भी मीटिंग में बात करेंगी। मायावती अपने समधी और कई राज्यों के प्रभारी रहे अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल चुकी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनन्द को चेतावनी दे चुकी हैं। आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं।
लखनऊ में बुलाई गई बसपा की बैठक शुरू हो गई है। इस मीटिंग में मायावती के भतीजे आकाश आनंद अभी तक नहीं पहुंचे हैं। आकाश आनंद बीएसपी के नेशनल कोआॅर्डिनेटर हैं। पिछले दिनों मायावती आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल चुकी हैं। बता दें कि मायावती ने हाल में ही अपने भतीजे आकाश आंनद को चेतावनी भी दी थी।
इससे पहले मायावती ने लिखा था कि ‘बीएसपी, देश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को सत्ता तक पहुंचाने हेतु, मान्यवर श्री कांशीराम जी द्वारा सब कुछ त्यागकर स्थापित की गई पार्टी व मूवमेन्ट, जिसमें स्वार्थ, रिश्ते-नाते आदि महत्वहीन अर्थात बहुजन-हित सर्वोपरि है। इसी क्रम में मान्यवर श्री कांशीराम जी की शिष्या व उत्तराधिकारी होने के नाते उनके पदचिन्हों पर चलते हुए मैं भी अपनी आखिरी सांस तक हर कुबार्नी देकर संघर्ष जारी रखूंगी ताकि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी व सामाजिक लाचारी के जीवन से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
अत: मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह ही मेरे जीतेजी भी पार्टी व मूवमेन्ट का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तभी जब वह भी, श्री कांशीराम जी के अन्तिम सांस तक उनकी शिष्या की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट को हर दु:ख-तकलीफ उठाकर, उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे।