मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में प्रशिक्षण लेने वाले लक्ष्य त्यागी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने पर डीजी एनसीसी से प्रशस्ति पत्र मिला है।
ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 71 एनसीसी बटालियन के एनसीसी कैडेट लक्ष्य त्यागी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण लेने वाले सीनियर अंडर आफिसर लक्ष्य त्यागी उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय की टीम से गणतंत्र दिवस परेड में चयनित हुए थे। गणतंत्र दिवस परेड के साथ ही प्रधानमंत्री रैली में भी हिस्सा लिया। एनसीसी कैडेट्स के बीच होने वाली तमाम प्रतिस्पधार्ओं समूह गान, समूह नृत्य, बैलेट, एनआइएपी, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया। एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने देशभर के 50 कैडेट्स को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। यूपी से यह सम्मान प्राप्त करने वाले लक्ष्य अकेले कैडेट हैं।
सीसीएसयू में बीए प्रथम वर्ष के छात्र लक्ष्य सशस्त्र सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं। गंगानगर निवासी लक्ष्य त्यागी ने द एवेन्यू पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान कक्षा नौवीं-10वीं में एनसीसी ए-सर्टिफिकेट और 11वीं-12वीं में बी-सर्टिफिकेट अल्फा ग्रेड के साथ पूरा किया।