- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथ,
- उपचुनाव में अखिलेश यादव को इतनी करारी हार हुई है उन्हें मिर्ची लगी हुई है: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: संभल हिंसा पर विपक्ष द्वारा दिए गए बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उपचुनाव में जो सपा का पराजय हुआ है वो उसका बदला प्रदेश का माहौल खराब करने में लगी हुई है उन्हें इससे बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। चाहे इसमें उनका सांसद, विधायक या पदाधिकारी शामिल क्यों न हो…सपा गुंडे, अपराधी, माफिया, दंगाई, भ्रष्टाचारियों का एक गैंग है उन्हें समझना चाहिए कानून को जो भी हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो कानून उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, ” उपचुनाव में अखिलेश यादव को इतनी करारी हार हुई है कि उन्हें मिर्ची लगी हुई है। उसके कारण से वह रोज गिड़गिड़ाते रहते हैं..आप क्यों आग में घी डालने का काम कर रहे हैं आप अपने लोग को समझाने का प्रयास क्यों नहीं करते..वह चाहते हैं कि प्रदेश का माहौल बिगड़ जाए।