- कहा- सांध्य समाचारपत्रों की बेहद जरुरत, मीडिया मजबूत कड़ी।
ज्ञान प्रकाश, मेरठ। क्रांतिधरा में सोमवार को शारदा मीडिया हाऊस की तरफ से दैनिक सांध्यकालीन समाचारपत्र शारदा एक्सप्रेस का प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद, मंत्री, विधायक राज्यमंत्री समेत समाज के सभी प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वक्त सांध्य समाचार पत्रों की बेहद जरुरत है और शारदा मीडिया हाउस की तरफ से निकल रहा समाचार-पत्र समाज की जरुरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि अखबार निकालना एक चुनौती है और इसे मजबूती के साथ निकालिये और सरकार भी इसमें सहयोग करेगी।
दिल्ली रोड स्थित होटल अलकनंदा में आयोजित समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश सफलता के ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचेगा। सरकार आम जनता की भावनाओं का ख्याल रखकर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा की सभी 80 सीटों पर भाजपा विजयी होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का विकास दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहां चांद पर तिरंगा फहरवाया है वहीं कश्मीर को 370 हटवा कर बेहतरीन काम किया है।
इससे पहले डिप्टी सीएम का शारदा मीडिया हाउस के निदेशक सुमित गर्ग और अमित गर्ग ने शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। डिप्टी सीएम को ग्रुप के निदेशक राम गोपाल गर्ग ने बुके प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक अमित गर्ग और अदित गर्ग ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिहन प्रदान किया।
इस मौके पर चांदवीर सिंह चेयरमैन कुसुम ग्रुप आफ इंस्टीटयूसंस, नवीन चौधरी सांई ग्रुप आफ इंस्टीटयूसंस, संजय चौधरी एसजी ग्रुप आफ इंस्टीटयूसंस, मनोज राणा, प्रवीण बंसल महालक्ष्मी ग्रुप आफ इंस्टीटयूसंस, प्रवीण बंसल एआरआईएमटी ग्रुप आफ इंस्टीटयूसंस ब्रजेश चौधरी, नितिन मित्तल चेयरमैन देहली इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग आदि ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।
वीडियो लिंक: https://fb.watch/qBBsDMDhAa/
इस मौके पर सांसद डाक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डाक्टर सोमेन्द्र तोमर, जलसंसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटिक, क्षेत्रीय अध्यक्ष कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज, एमएलसी अंगद सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, शहर विधायक रफीक अंसारी, शहर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, कमल दत्त शर्मा, अरुण वशिष्ठ, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, सराफ विजय आनंद, प्रदीप कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, ललित नागदेव, दिनेश तलवार, कल्पना पांडेयजय प्रकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राकेश विज, पिंकी चिन्योटी, राहुल छाबड़ा, हाजी जाकिर, नाजिम, जावेद, दिलनवाज, शारिक, जाहिद सैफी, कल्पना पांडेय,अरुण गुप्ता, गार्गी स्कूल की प्रधानाचार्या डाक्टर वाग्मिता त्यागी, शैलेन्द्र त्यागी, गिरीश भारद्वाज, मनीष गोस्वामी, अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे।