– एक बाइक पर चार और दूसरी पर तीन युवक थे सवार, मेले से लौटते समय हादसा।
देवरिया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार सात में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। सभी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
एक बाइक पर चार युवक और दूसरी पर तीन युवक सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइकों की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सातों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
सभी दशहरे का मेला देखकर देर रात अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षतिग्रस्त बाइकों को भी जब्त कर लिया है। घटना बघौचघाट थाना क्षेत्र की है।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोइलसवा गांव का निवासी शंभू (18) अपने दोस्तों विकास सनी (17), मुकेश साहनी (18), अमित यादव (18) के साथ कस्बा बघौचघाट में दशहरा मेला घूमने गया था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
सभी देर रात गांव की ओर लौट रहे थे। तभी रात करीब 1:30 बजे बघौचघाट- पकहां मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर पकहां के रामनगर गांव निवासी निवासी शंभू (18) और नितेश यादव (17) और एक अज्ञात दोस्त थे। तीनों ट्रिपलिंग कर रहे थे।
एक बाइक को शंभू और दूसरी को शिवम चला रहा था। सीधी टक्कर होने के कारण दोनों को गंभीर चोट आई और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पथरदेवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां शंभू और शिवम को मृत घोषित कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल विकास, नितेश, अमित यादव और दो अन्य युवकों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां विकास, नितेश, अमित और एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। इन चारों को आईसीयू में रखा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों बाइकों पर ओवरलोडिंग हो रही थी। रैश राइडिंग भी की जा रही थी। रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण जब दोनों बाइकों की हेडलाइट्स की रौशनी एक दूसरे पर पड़ी तो हादसा हो गया। पुलिस का कहना है- अगर युवकों ने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।
बलौचघाट थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया- रात में करीब 1:40 बजे हादसे की सूचना मिली थी। तुरंत ही डायल-112 के सिपाही छोटे लाल और चालक राजेश यादव मौके पर पहुंच गए थे। तत्परता से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। जिससे कई जानें बच गईं।
सभी हाईस्कूल-इंटर के छात्र
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवकों के परिजनों को हादसे की जानकरी दे दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों से पूछताछ चल रही है। मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। सभी युवक हाईस्कूल-इंटरमीडिए की छात्र हैं।