Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनशे के विरोध में सिटिजन वाइस के सदस्यों का प्रदर्शन

नशे के विरोध में सिटिजन वाइस के सदस्यों का प्रदर्शन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में सिटीजन वॉइस के सदस्यों ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और नशे के पदार्थों की आसानी से बिक्री के विरोध मे एसएसपी आॅफिस पर प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने एसएसपी से मिलकर उन्हें दस सूत्रीय सुझाव पत्र सौंपा है।

सोमवार को सिटिजन वाइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक सैकड़ो कार्यकतार्ओं के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह से युवा पीढ़ी में विभिन्न तरीकों से नशा करने का चलन बढ़ा है वह काफी खतरनाक है। साथ ही रेव पार्टी, हुक्का बार के संचालित होने के समाचार भी अखबारों में प्रकाशित होते रहते हैं, जो लगातार युवा पीढ़ी को टारगेट करते हैं। इसलिए जरूरी है कि नशे के अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ की जाए और उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रशान्त कौशिक ने कहा कि नशा, अपराधिक घटनाओं को बढ़ाने का भी मुख्य कारण माना जाता है। इसलिए नशे की रोकथाम की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुरी की घटना ने नशे के कारोबार को उजागर कर दिया है। इस घटना ने समाज के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। वहीं इससे यह भी पता चलता है कि तंत्र-मंत्र और नशे के लिए चरस, गांजा या अन्य पदार्थ समाज में जड़े लगातार जमा रहे है। इसलिए इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक थानाध्यक्ष को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने जरूरी है। उन्होंने एसएसपी को 10 सूत्रीय मांगों का एक पत्र भी सोपे है और नशे के कारोबार पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments