शारदा रिपोर्टर मेरठ। हाल ही में चर्चा में आए विकुल चपराना और सत्यम रस्तोगी मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मेरठ सेंट्रल बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की, जिस पर एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी सरताज अहमद और महामंत्री संजय गुर्जर एडवोकेट ने बताया कि 19 अक्टूबर को हुई घटना में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप था कि एक युवक ने दूसरे पक्ष से जबरन नाक रगड़वाकर अपमानित किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद का है, लेकिन इसे राजनीतिक और सामाजिक रंग देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा इस घटना को समुदाय विशेष के खिलाफ प्रचारित किया जा रहा है, जिससे शहर का शांति वातावरण बिगड़ सकता है। बार एसोसिएशन ने मांग की कि दोनों पक्षों की समान रूप से जांच हो, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले।
एसएसपी से हुई मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में कार्रवाई न की जाए और यदि किसी पक्ष पर कार्यवाही होती है तो समान रूप से दूसरे पक्ष पर भी जांच की जाए।
एसएसपी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित होगी तथा दोषी पाए जाने पर ही कार्रवाई की जाएगी।



