शारदा रिपोर्टर मेरठ। फिल्मीस्तान सिनेमा के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने इस दुकान को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने बताया कि पासपोर्ट वाली गली के कॉर्नर पर एक अंग्रेजी शराब का ठेका मॉर्डन टायर वाले अपनी टायर की दुकान को समाप्त करके खोलने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि शराब की दुकान खोलने वाले स्थान से 250 मीटर की दूरी पर धार्मिक स्थल सैंट थॉमस चर्च है। शराब की दुकान से दूसरी दिशा में 150 मीटर की दूरी पर पत्थर वाली मस्जिद है, उसके पास में ही लेडीज पार्क पड़ता है। लेडीज पार्क में तीज का मेला का रास्ता भी जाता है। ,
लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र हिन्दू- मुस्लिम मिश्रित आबादी का है। इस कारण न्यायहित में इस स्थान पर अंग्रेजी शराब का ठेके को खोलने से रोका जाना आवश्यक है। ताकि समाज में सदभाव बना रहे।