शारदा रिपोर्टर मेरठ। अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
हाईकोर्ट बैंच मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आये दिन सम्पूर्ण भारत में कहीं न कहीं अधिवक्ताओं की हत्या, उनके साथ मारपीट आम बात हो गयी है। अभी हाल में ही रांची एवं हरदोई में अधिवक्ताओं की हत्या हुई और असमाजिक तत्वों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटनायें बढ़ती जा रही है। अधिवक्ता जनता को न्याय दिलाने के लिए अपराधी किस्म के व्यक्तियों के विरूद्ध केस लड़ते हैं, इस कारण अपराधी किस्म के व्यक्ति द्वेशवश अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले, मारपीट आदि कराते रहते हैं। यहां तक कि ऐसे अपराधिक किस्म के व्यक्ति व भ्रष्ट अधिकारी पुलिस अधिकारियों से सांठ गांठ कर अधिवक्ताओं पर झूठे मुकदमें तक कराकर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीडन कराते हैं।