शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए श्रम कानूनों में सुधार करने की मांग उठाई।
ज्ञापन में कहा कि भारत सरकार ने 29 श्रम कानूनों को समाहित करके चार श्रम संहिताएं बनायी हैं। भारतीय मजदूर संघ बार-बार कहता रहा है कि श्रम कानूनों में सुधार किया जाये। भारत सरकार वेतन संहिता 2019, औद्योगिक सम्बंध संहिता 2020, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020, व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्यदशायें 2020 को संसद में परित करा दिया है। लेकिन नियमावली अभी तैयार न होने के कारण लागू नहीं है।
सरकार चारों श्रम संहिताओं को शीघ्र लागू करना चाहती है। कहा कि भारतीय मजदूर संघ चारों संहिताओं में वेतन संहिता 2019, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को लागू कराना चाहता है, किन्तु औद्योगिक सम्बंध संहिता 2020 व्यवसायिक सुरक्षा स्वस्थ्य एवं कार्यदशायें 2020 को कुछ संसोधनों के पश्चात लागू कराना चाहता है, क्योंकि इसमें कुछ प्रावधान श्रमिकों के हित में नहीं है।
प्रधानमंत्री से मांग की गई कि वेतन संहिता 2019, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को शीघ्र लागू किया जाये किन्तु व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्यदशायें सोहता 2020 एवं औद्योगिक सम्बंध संहिता 2020 में संशोधन के पश्चात लागू किया जाये। आशा है कि श्रमिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेगें।