– पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच को लेकर 22 जिलों में आंदोलन, राजनैतिक, व्यापारी, किसान और अन्य संगठनों ने दिया समर्थन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर कचहरी में मेरठ बार कार्यालय से लेकर बेगमपुल तक पैदल मार्च निकला गया। बेगमपुल पहुंचकर दो घंटे तक हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर नारेबाजी प्रदर्शन किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर बेगमपुल को जाम रखा गया। बेंच की मांग को लेकर इस आंदोलन में सैकड़ो कीं संख्या में अधिवक्ताओं के साथ व्यापारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के कार्यकतार्ओं सहित जनता उमड़ी। सभी ने एक स्वर में मेरठ में हाई कोर्ट बेंच की मांग की।
हाई कोर्ट बेंच की मांग: अधिवक्ताओं संग सड़क पर उतरी जनता, वाहनों के सामने सड़क पर लेटे अधिवक्ता!
देखिये वीडियो —–
MEERUT | VIDEO | NEWS || SHARDA EXPRESS
हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर शनिवार को सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने जिला बार और मेरठ बार एसोसिएशन के बैनर तले मेरठ में बेगमपुल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कभी जमीन पर लेटकर तो कभी मानव श्रृंखला बनाकर सरकार से हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं ने घंटों बेगमपुल को घेरे रखा। करीब तीन घंटे से ज्यादा चले इस आंदोलन में सैकड़ो कीं संख्या में अधिवक्ताओं के साथ व्यापारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के कार्यकतार्ओं सहित जनता उमड़ी। सभी ने एक स्वर में मेरठ में हाई कोर्ट बेंच की मांग की। हालांकि, अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान बेगमपुल से आने-जाने वाले लोगों को जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी ने किया समर्थन
समाजवादी पार्टी ने किया समर्थन
पश्चिम उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति हाई कोर्ट बेंच स्थापना के आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की घोषणा की थी। उसी के तहत आज का पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन किया गया। संघर्ष समिति के आह्वान पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी 22 जनपदों में आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया और शहर के प्रमुख चौराहा और स्थान पर प्रदर्शन किया। मेरठ में भी सुबह से ही अधिवक्ता मेरठ बार के नानक चंद सभागार में एकत्र हुए। कचहरी की सभी दुकानें और अधिवक्ताओं के चेंबर बंद रहे।
लगभग 11:00 बजे कचहरी से नारेबाजी करते हुए हाथों में बैनर और नारे लिखि तख्तियां लेकर सैकड़ो अधिवक्ताओं की भीड़ ने पैदल मार्च शुरू किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता वहीं से जुलूस में शामिल रहे। प्यारेलाल शर्मा रोड से होता हुआ जुलूस और पैदल मार्च बेगम पुल पर पहुंचा। यहां मानव श्रृंखला बनाकर बेगमपुल को जाम कर दिया।
व्यापारियों ने किया समर्थन
व्यापारियों ने किया समर्थन
बहुजन समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया समर्थन
बहुजन समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया समर्थन
सैफी संघर्ष समिति के लोगों ने किया समर्थन
सैफी संघर्ष समिति के लोगों ने किया समर्थन
यहीं पर सपा विधायक अतुल प्रधान, सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, दूसरे गुट से नवीन गुप्ता आबूलेन व्यापार संघ से सरदार राजबीर सिंह, कांग्रेस महानगर कमेटी, सफाई मजदूर संघ से कैलाश चंदोला, आजाद अधिकार सेना, मेरठ कॉलेज छात्रसंघ, कंकरखेड़ा व्यापार संघ से नीरज मित्तल, बसपा समेत तमाम संगठन और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी पहुंचे। सभी ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रदर्शन में साथ दिया और दर्रे को संबोधित करते हुए बेंच की मांग को अपना समर्थन दिया।
वाहनों के सामने सड़क पर लेटे अधिवक्ता
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता बेगमपुल चौराहे पर जगह-जगह धरना देकर बैठे रहे। इस बीच कुछ रास्तों पर वाहन निकालने लगे तो युवा अधिवक्ताओं ने सड़क पर लेट कर उन्हें रोका।
आत्मदाह का किया प्रदयास
बेगमपुल पर प्रदर्शन के दौरान एक वकील ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। शरीर पर डीजल छिड़कते देख साथी वकीलों ने दौड़कर उसके हाथ से तेल का डिब्बा छीन लिया। वकील पूरी तरह से सुरक्षित है। उसका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो ये आंदोलन चलता रहेगा।