शारदा रिपोर्टर मेरठ। निजी रास्ते को दबंगों द्वारा कब्जा हटवाने के विरोध में गुरुवार को दर्जनों क्षेत्रवासियों ने आजाद समाज पार्टी के कार्यकतार्ओं संग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए शिकायतकतार्ओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि, क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों को धमकाने का काम करते हैं। जिसके चलते क्षेत्र का माहौल लगातार खराब हो रहा है।
कब्जा करने वालों के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन, शिकायत पत्र सौंपा, कार्रवाई की मांग की
Meerut News || Video News || SHARDA EXPRESS
आजाद समाज पार्टी के कार्यकतार्ओं संग कलेक्ट्रेट पहुंचे क्षेत्रवासियों ने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि, वह ग्राम अम्हैडा आदिपुर, परगना और तहसील व जिला मेरठ के मूल निवासी हैं। प्रतिवादीगण, बिजेन्द्र, सतेन्द्र सैनी, सुरेन्द्र सैनी, पुत्रगण तुलाराम एवं नरेश पुत्र कमलेश प्रार्थीगण के गांव के ही रहने वाले व्यक्ति है। जो अपने निजि मकानों में निवास करते चले आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि, उनके पूर्व दिशा में 8 फीट रास्ता प्रार्थीगण ने अपनी निजी जमीन में से छोड़कर अपने रास्ते के लिए छोड़ रखा है। पीड़ित लोगों के निजी रास्ते के सामने विपक्षीगण का खेत मौजूद है, जिसका रास्ता खेत के पूर्व दिशा में लगभग 15 फीट चौडा रास्ता बादस्तूर चला आ रहा है। लेकिन दबंग लोग सत्ता के लोगों से सांठगांठ कर उनके निजी रास्ते को कब्जा रहे हैं।
आरोप है कि, यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद इसके ये लोग रास्ते पर जबरदस्ती गेट लगाने की फिराक में है। जबकि, पुलिस भी बिजेन्द और उसके साथियों का साथ देकर बिना किसी आदेश के झूठ बोलकर कार्य कर रहे। आरोप है कि, एसडीएम के आदेश की बात कहकर पुलिस कार्य करा रही। जबकि एसडीएम मेरठ का लिखित आदेश भी नही हुआ है। इसलिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर तुरन्त कार्य रूकवाया जाए और साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।


