शारदा रिपोर्टर मेरठ। ठाकुर समाज के लोगों पर जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए दौराला थानाक्षेत्र के ज्ञान सिंह शनिवार को परिजनों संग कमिश्नरी चौराहे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए जातिसूचक शब्द और माारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञान सिंह पुत्र ओमपकाश निवासी ग्राम जीतपुर थाना दौराला मेरठ का रहने वाला है तथा अनुसूचित जाति से जाटव है। ज्ञान सिंह ने बताया कि, बीती 6 मई की शाम को उसके भांजे दीपक पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम दादरी की बाइक में लवी पुत्र रविन्द्र जाति ठाकुर निवासी ग्राम जीतपुर थाना दौराला ने पीछे से टक्कर मार दी और गाली गलौच करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया।
आरोप है कि, फिर इसके बाद रात 11 बजे तुषार पुत्र सतीश गौरव पुत्र मुनेश, तम्मी पुत्र करनवीर निवासीगण जीतपुर थाना दौराला मेरठ ने उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद सभी ने घर में मौजूद महिलाओं तक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। घटना के बाद एसओ दौराला मौके पर पहुंचे और इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।