नई दिल्ली: बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ उनके निलंबन पर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “वे(भाजपा) जानबूझ कर सबको निलंबित कर रहे हैं। उनकी मंशा है कि वे(भाजपा) आपराधिक प्रक्रिया को लेकर जो तीन कानून ला रहे हैं उसपर कोई विरोध न हो। सबको बाहर निकालकर वे तानाशाही करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसा नहीं हो सकता, आज नहीं तो कल उनपर यह भारी पड़ेगा…”