स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है निशुल्क
मेरठ : पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पश्चिमांचल इंफ्रा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्राचीन सिद्धपीठ मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान मंदिर परिसर के आए श्रद्धालुओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताए । साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी दी कि स्मार्ट मीटर बिल्कुल निःशुल्क लगाया जा रहा है और उपभोक्ताओं को मीटर लगवाने के लिए किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना है। यदि यदि स्मार्ट मीटर लगाने आने वाली टीम का कोई सदस्य स्मार्ट मीटर लगने के नाम पर कोई पैसा मांगता है, तो तत्काल इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराए।
इस दौरान दर्शन के लिए लंबी लाइन में लगे मेरठ सहित आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालुओं को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक करे के लगे पैंपलेट भी वितरित किए गए। वहीं मंदिर परिसर में स्मार्ट मीटर की जानकारी देने और लाभ बताने वाला बैनर भी लगाया गया। जिसे मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त उत्सुकता के साथ पढ़ते दिखाई दिए।