दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- “अमीर लोग भी आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक जा रहे क्योंकि वहां के चिकित्सक अच्छे है”
नई दिल्ली, (भाषा) | आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में कुल 533 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) कार्यरत हैं और अमीर लोग भी इन चिकित्सा सुविधाओं में इलाज कराना चाहते हैं क्योंकि वहां डॉक्टर और सेवाएं अच्छी हैं।
दरअसल तिलक नगर की केशोपुर मंडी में एक नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने यह भी कहा कि वर्ष 2022-23 में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आने वाले मरीजों की संख्या दो करोड़ से अधिक थी और इस दौरान 10 लाख से अधिक परीक्षण किए गए थे।