शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर की विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने की मांग को लेकर एनसीआर चेंबर आॅफ कॉमर्स तथा केमिस्ट संघर्ष समिति का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा भवन पहुंचकर सोमवार को एमडी पावर इशा दुहन से मिला।
इस दौरान गोपाल अग्रवाल ने विद्युत आपूर्ति शिकायत के संबंध में ज्ञापन देते हुए कहा कि दिन में कितनी बार बिजली जाती और आती है इसकी गिनती भी संभव नहीं है। जबकि, रात के समय भी लाइट जाने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। उन्होंने बताया कि, खैर नगर बाजार विद्युत आपूर्ति की दशा में बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जहां बारंबार लाइट जाती है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।