शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुर में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष के दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों के हमले में महिला सहित दो लोग घायल हो गए। दबंगों ने एक महिला के साथ रेप का प्रयास करते हुए सोने के जेवरात लूट लिए। शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।
किठौर थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुर में प्रधानी के चुनाव को लेकर प्रधान पक्ष के लोग एक परिवार से रंजिश रखते हैं 13 सितंबर को दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों ने घर में मौजूद महिला और उसके देवर को दोड़ा-दोड़ा कर पीट दिया। आरोप है कि दबंगों ने घर में मौजूद महिला के साथ रेप का प्रयास करते हुए। उसके कानों के कुंडल और अन्य सोने का सामान लूट लिया। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार पर जमकर पथराव कर दिया और फरार हो गए पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की पीड़ित परिवार शुक्रवार को घटना का वीडियो लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी को वीडियो दिखाकर न्याय की गुहार लगाई। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का भरोसा दिया है।