मेरठ- मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक 10 अक्टूबर को घर से अपने काम पर जाने की बात कह कर निकाला था। शाम तक वापस ने लौटने पर उसके परिवार वालों को चिंता हुई तो परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 11 अक्टूबर को जंगल में उसका शव मिलने से परिवार वालों में कोहराम मच गया था। परिवार के लोगों ने थाने में उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था। आरोप है कि थाना पुलिस ने अभी तक भी मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव जलालपुर की रहने वाली रितु ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि उसका पति भूषण 10 अक्टूबर को कम पर कहकर घर से गया था। देर रात तक भी जब भूषण घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी गुमशुदगी लावड़ चौकी में दर्ज करायी।
वहीं 11 अक्टूबर को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि भूषण का शव एक उनके खेत में पड़ा मिला है। जिसके बाद उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचें और शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीड़ित परिवार ने भूषण के ठेकेदार पर हत्या का शक जताते हुए मामले की तहरीर दी,आरोप है कि थाना पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की है।