spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSखून से लथपथ मिला 12वीं के छात्र का शव, हत्या या सुसाइड...

खून से लथपथ मिला 12वीं के छात्र का शव, हत्या या सुसाइड मामले की जांच में जुटी पुलिस

-

  • हत्या या हनी ट्रैप में किया सुसाइड, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार देर रात चाणक्यपुरी के रहने वाले 12वीं के छात्र का भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित रानी चौहान और गांव गेसुपुर के निकट एक ट्यूबवेल के पास पड़ा था मृतक छात्र के हाथ में खून से सना तमंचा भी मौजूद था। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अपने चार दोस्तों के साथ ट्यूबवेल पर नहाने गया था इसी दौरान उसने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली थी जिसके चलते छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी। आसपास के लोगों के अनुसार के दो साथी मौके से फरार हो गए थे जबकि एक साथी ने मामले की जानकारी मृतक छात्र के परिवार और पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया था और मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं मृतक छात्र की मौत का राज खोलने में पुलिस जुटी हुई है। प्रथम दृष्टा से हनी ट्रैप के चलते छात्रा के सुसाइड की बात प्रकाश में आई है।

मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी का रहने वाला 12वीं का छात्र गगन शुक्रवार को अपने चार दोस्तों के साथ भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव रानी चौहान और गेसूपुर के निकट एक ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान गगन ने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार दी इसके बाद उसके दो दोस्त मौके से फरार हो गए वहीं व्रतिक ने मामले की जानकारी मृतक गगन के परिवार वालों और पुलिस को भी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना के नमूने लेने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र गगन ने सुसाइड से पहले अपने परिवार और अपनी गर्लफ्रेंड को एक मैसेज भी किया था। भावपुरथाना पुलिस हनी ट्रैप, हत्या, सुसाइड में मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक गगन के परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts