मेरठ। सामाजिक विज्ञान के शोध में डाटा संग्रहण, डाटा संग्रहण विधियां, डाटा संग्रहण उपकरण एवं सटीक और उचित डेटा संग्रह करना महत्वपूर्ण है। डाटा शक्ति है।
डाटा संग्रह अनुसंधान समस्याओं के उत्तर खोजने, सवालों के उत्तर देने, परिणामों का मूल्यांकन करने, रुझान और संभावनाओं का पूवार्नुमान लगाने में सहायक हैं। एनईपी 2020 अंतर्विषयी शोध को महत्व देती है। सीसीएसयू के अर्थशास्त्र विभाग में जारी क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम में चितकारा विवि पंजाब में डीन अर्थशास्त्र प्रो. धीरेश कुलश्रेष्ठ ने कहीं। चितकारा बिजनेस स्कूल के उप-कुलपपति प्रो. संधीर शर्मा ने शोध की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता की अवधारणाओं को स्पष्ट किया।