शारदा न्यूज, मेरठ। खेल निदेशालय उप्र खेल के आदेशों के क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रा.क्री. अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 500 रुपए प्रति खिलाडी तथा उपविजेता टीम को 400 रुपए प्रति खिलाड़ी की दर से पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि आरआई राहुल शर्मा द्वारा प्रदान की गयी। योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का कैप व बैज लगाकर स्वागत किया गया। निर्णायकों की भूमिका जगेन्द्र चौधरी, राहुल कुमार, गौरव त्यागी, भूपेश कुमार, विकास, अनिल कुमार, पंकज चौधरी व सनोज चौधरी द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी जय प्रकाश यादव, सन्दीप, ललित पंत, अंशु दलाल, जूडो, अंशू रानी व सभी खेलों के खिलाड़ियों समेत शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में ग्राम दबुथवा की कबड्डी टीम विजेता तथा एपीएस (आदर्श पब्लिक स्कूल अरनावली) उपविजेता रही। योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा प्रतियोगिता में दूर दराज से आए समस्त खिलाडी व निर्णायक गणों का आभार प्रकट किया।