- आरटीजीएस चैनल हैक कर 84 बार निकाली रकम, एफआईआर दर्ज
साइबर अपराध: बैंक के सर्वर में घुसकर लगाया 16 करोड़ का चूना
शुरूआत में आरटीजीएस टीम का विचार था कि सिस्टम लाइन में कुछ समस्या है, जिस कारण शेष राशि मिलान नहीं हो रहा। हालांकि 20 जून को आरबीआइ प्रणाली की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि 85 प्रतिशत लेनदेन रुपये में की गई है। जिसकी जांच में आरबीआइ प्रणाली में 16,95,33,221,11 रुपये बैंक सीबीएस के साथ-साथ एसएफएमएस में नहीं दिख रहे थे। इस दौरान पता चला कि बैंक से 84 बार लेनदेन धोखाधड़ी के जरिये हुए हैं। साइबर सेल के एसीपी विवेक रंजन राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई
RELATED ARTICLES