-इंटर स्कूल डिबेट में तीस स्कूलों ने भाग लिया
-पक्ष में आस्था साहनी और विपक्ष में प्रहस्थ भारद्वाज जीते
शारदा रिपोर्टर, मेरठ– गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के संस्थापक चौधरी नरेन्द्र सिंह की याद में गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में सोलवां इंटर स्कूल डिबेट टापिक फिजिकल फिटनेस इकलिपसिस मेंटल वैल-बिंइग इन स्पोर्टस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें लगभग 30 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। डिबेट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार नगर आयुक्त एवं ज्यूरी मैंग्बर्स द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता को दो टीमों में विभाजित किया गया। एक टीम ने पक्ष में तथा दूसरी टीम ने विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये गए। बच्चों के विचारों को सुनने के लिए नरेश कुमार कुशवाह, मनोज गौण तथा रमा काम्बोज ज्यूरी टीम में रहें।
विषय के पक्ष में बोलते हुए प्रथम स्थान पर आस्था साहनी, गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, सुहाना दीवान पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान एवं आशी सिंह, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही दूसरी ओर विषय के विपक्ष में विचार रखते हुए प्रथम स्थान पर प्रहस्थ भारद्वाज, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर अक्षिता चौहान दयावती मोदी एकेडमी तथा अंश कालका पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूलों को गौरवमय किया। मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार, प्रधानाचार्य, डॉ० कर्मेन्द्र सिंह एवं ज्यूरी मैम्बर्स ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। रॉलिंग टॉर्की गुरू तग बहादुर पब्लिक स्कूल के नाम रही लेकिन नियमानुसार होस्ट स्कूल ट्राफी नहीं रखते है जोकि उपविजेता टीम दयावती मोदी एकेडमी, मोदीपुरम के नाम रही।
डिबेट कॉम्पीटिशन में उपस्थित ज्यूरी, चीफ गेस्टस, प्रिसिंपल्स, टीचर्स आदि ने सभी बच्चों के विचारों को सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा रॉव, अंजिल शर्मा, विशाल गौड़, आशिमा खन्ना पूजा मेहता, शीरी, मनमोहन सिंह, ईशा जैन, गुंजन जैन, हरषी साहनी, नाजिश आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में चैयरमेन, इंद्रजीत सिंह सालवान एवं प्रधानाचार्य डाक्टर कर्मेन्द्र सिंह ने डिबेट में उपस्थित सभी का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।