Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutडीएपी लेने को लगी किसानों की भीड़

डीएपी लेने को लगी किसानों की भीड़


शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। बस्तौरा नारंग गांव के सहकारी समिति पर डीएपी लेने के लिए सोमवार को किसानों की भारी भीड़ जुट गई। सहकारी समिति पर डीएपी लेने वाले किसानों की भीड़ को देखते हुए अव्यवस्था का माहौल रहा। कई बार किसानों में आपस में टकराव की स्थिति भी बनी। परंतु मौके पर पुलिस नहीं बुलाई गई, जिस कारण कई किसानों को बिना डीएपी लिए ही वापस लौटना पड़ा।

सहकारी समिति पर सोमवार को डीएपी वितरण की भनक लगते ही आसपास के गांव के सैकड़ो किसान सहकारी समिति पर पहुंचे। पुरुषों के साथ-साथ महिला किसान भी लाइन में लगीं रही। डीएपी को लेकर कई बार किसानों में आपस में धक्का-मुक्की हुई। 12 बजे तक समितियों पर डीएपी लेने वाले किसानों की लंबी लाइन लगी रही। वहीं कई किसान बिना लाइन के ही डीएपी लेने के लिए आगे आए, तो दूसरे किसानों ने इसका विरोध किया। कई बार माहौल खराब हुआ।

इस समय क्षेत्र में गेहूं और सरसों की बुआई चल रही है। ऐसे में किसानों को डीएपी की ज्यादा जरूरत है। जिले में जहां पर भी किसानों को डीएपी के बारे में जानकारी मिलती है, वह तुरंत वहां पहुंच जा रहे हैं। किसान हरीश, रामपाल ने बताया कि उन्हें चार कट्टोंं की जरूरत थी, लेकिन उनको एक-एक कट्टा ही मिला, जबकि वह सुबह से लाइन में
लगे हुए थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments