Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ में साल के पहले सोमवार को उमड़ी मंदिरों में भीड़

मेरठ में साल के पहले सोमवार को उमड़ी मंदिरों में भीड़

0

– श्रद्धालुओं जलाभिषेक के साथ की पूजा अर्चना।


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। नये साल के स्वागत में जहां रात में शहर भर में जश्न मना, तो सुबह मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। साल की शुरूआत सोमवार से होने के चलते सबसे ज्यादा भीड़ शिवालयों पर रही। प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों की लंबी लाइन लगी।

 

खबर फटाफट : 01 Jan 2024 News Bulletin || Sharda News

 

 

सोमवार सुबह पांच बजे से ही औघड़नाथ मंदिर में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था के वशीभूत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजा की।

सुबह 11 बजे तक औघड़नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। इसके अलावा भी शहर के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इसके अलावा चर्च और गुरुद्वारों में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए और प्रसाद वितरित हुए।

 

– गांधी बाग और मॉल में पहुंचे युवा और बच्चे

वहीं दूसरी ओर दोपहर में धूप निकलने पर लोग अपने परिवार के साथ गांधी बाग में मस्ती करने पहुंचे तो बड़ी संख्या में शहर के पीवीएस और शॉप्रिक्स मॉल के साथ आबूलेन पर युवा और बच्चे मस्ती करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here