Home उत्तर प्रदेश झोपड़ी में बैठी 12 साल की बच्ची को खींच ले गया मगरमच्छ,...

झोपड़ी में बैठी 12 साल की बच्ची को खींच ले गया मगरमच्छ, मचा कोहराम

0
  • काफी खोजबीन के बाद नाले में अधखाया शव मिलने से मचा कोहराम।

बहराइच। झोपड़ी में बैठी एक किशोरी को मगरमच्छ उठा ले गया। परिजनों को उसका अधखाया शव मिला है। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का एलान किया है।

लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के पचासा मजरा ओझापुरवा गांव में झोपड़ी में बैठी 12 साल की किशोरी को सोतिया नाले से निकला मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज में नाले से बरामद हुआ। अधखाया शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम गया।

वन विभाग ने पांच लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है। वन रेंज धौरहरा थाना ईसानगर क्षेत्र के पचासा मजरा ओझापुरवा गांव निवासी शेखर की 12 वर्षीय पुत्री रूपा देवी रविवार शाम घर के बाहर झोपड़ी में बैठी थी तभी घाघरा नदी के सोतिया नाले से निकले मगरमच्छ ने रूपा पर हमला कर दिया और उसे नाले में खींच ले गया। यह देख घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नाले में लड़की की तलाश शुरू की। सोमवार सुबह उसका अधखाया शव बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज क्षेत्र में नाले से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुवेर्दी ने बताया कि लड़की का शव बरामद हो गया है। फौरी तौर पर परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। जल्द ही पांच लाख रुपये सहायता राशि भी दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here