Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रामपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक की हत्या कर की थी लूटपाट।


रामपुर। यूपी के रामपुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी आरोपी प्रेमपाल उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक ई-रिक्शा चालक की हत्या और लूट का आरोप है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और उसे तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। ई रिक्शा लूटने के बाद चालक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल आरोपी को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया है।

जिला मुरादाबाद थाना बिलारी क्षेत्र में रोजे की पुलिया के पास चार फरवरी को एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त थाना सैफनी के ग्राम तेलीपुरा निवासी राजकुमार के रूप में हुई थी। वह तीन फरवरी को अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। मगर घर वापस नहीं लौटा था। मृतक के पिता हीरालाल की ओर से सैफनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि कि रास्ते में सैफनी बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने ई-रिक्शा रुकवा लिया था। उसके बाद आरोपी चालक को मारकर उसका ई-रिक्शा लूटकर ले गए थे।

पुलिस को देखकर किया भागने का प्रयास

इस मामले में गुरुवार देर रात को सैफनी पुलिस को सूचना मिली कि ई-रिक्शा चालक की हत्या में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी प्रेमपाल उर्फ गब्बर निवासी ग्राम रीठ थाना कुढ़फतेहगढ़ जनपद संभल बड़ा गांव चौराहे से दिव्या नगला की तरफ जाने वाली सड़क पर विनेश शर्मा के भट्ठे के पास चकरोड के किनारे खड़ा है। थाना सैफनी पुलिस ने आरोपी को घेरने का प्रयास किया तो वह वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उस व्यक्ति का पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

थाना सैफनी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपित की बाईं टांग में गोली लगी। पुलिस को तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। घायल आरोपित को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments