Friday, October 10, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

मेरठ: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

– जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी, पुलिस पर की थी छह राउंड फायरिंग।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जुनैद हत्याकांड में वांछित बदमाश सुहैल उर्फ अफसर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। यह मुठभेड़ गुरुवार देर रात मेरठ के नौचंदी मैदान में हुई। सुहैल पर 25 हजार रुपए का इनाम था। वह स्कूटी पर सवार होकर वारदात की तलाश में घूम रहा था। पुलिस ने उसे घेरा तो उसने 6 राउंड फायरिंग की।

पुलिस ने जवाबी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। मौके से तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की गई। सुहैल इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था। घटना के बाद से वह फरार था। पुलिस पहले ही चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है।एसएसपी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को इनाम देने का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक, नौचंदी पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जुनैद मर्डर केस का वांछित आरोपी सुहैल स्कूटी से इलाके में वारदात की फिराक में घूम रहा है। घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिस टीम पर 6 राउंड फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली सुहैल के पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके से उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, सुहैल जुनैद हत्याकांड का मास्टरमाइंड था और वारदात के बाद से फरार चल रहा था।

इस केस में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जुनैद की हत्या 16 जून को हापुड़ अड्डे के पास गोली मारकर की गई थी। एसएसपी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें इनाम देने की घोषणा की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments