– चार साल पुरानी रंजिश में की गई हत्या, हत्यारों ने महिला को बनाया जरिया।
बागपत। छपरौली निवासी फैसल (21) की हत्या चार साल पुरानी रंजिश में की गई। महज तीन हजार रुपये के लेनदेन का विवाद था। पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।
मोहल्ला कुरैशियान में रहने वाले असगर का बेटा फैसल पानीपत में कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। वह 15 फरवरी को लापता हो गया था। रिश्तेदारों में तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर असगर ने 21 फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पड़ोस के ही परवेज और उसके साथियों पर फैसल का अपहरण कर हत्या करने की आशंका भी जताई। पुलिस ने परवेज और उसके साथियों से पूछताछ की। पूछताछ में परवेज ने बताया कि वर्ष 2021 में हुए झगड़े की रंजिश में फैसल की 15 फरवरी की रात हत्या कर दी गई। शव के तीन टुकड़े करने के बाद बोरे में बंद कर बरसिया के पास हिंडन नदी में फेंक दिया था। घटना में परवेज के साथ दानिश निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर, शमा निवासी बागपत, सावेज छपरौली और दो अन्य शामिल रहे। पुलिस ने परवेज की निशानदेही पर बरसिया के पास हिंडन नदी से बोरे में अलग-अलग जगह फेंके गए शव के तीन टुकड़े बरामद कर लिए।
एक बोरे में सिर और दूसरे बोरे में पेट व छाती का हिस्सा और तीसरे में नीचे का हिस्सा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस घटना में शामिल परवेज, दानिश, शमा, सावेज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
तीन हजार रुपये के विवाद में शुरू हुई रंजिश
बताया गया कि वर्ष 2021 में मृतक फैसल के भाई फरदीन ने आरोपी परवेज से 33 हजार रुपये में पुरानी बुलेट बाइक खरीदी थी, जिसके 30 हजार रुपये दे दिए गए थे। इसके बाद तीन हजार रुपयों को लेकर विवाद शुरू हो गया और झगड़ा होने पर दोनों पक्षों में रंजिश शुरू हो गई।
परवेज ने बदला पूरा होने की बात कही तो फंस गया
फैसल की हत्या के बाद परवेज ने अपने किसी करीबी के सामने वर्ष 2021 में हुए झगड़े का बदला पूरा होने की बात कहते हुए फैसल की हत्या करने की जानकारी दी थी। इस बात का पता फैसल के परिजनों को चला तो उन्होंने परवेज पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा शुरू कर दिया।
महिला दोस्त को बनाया हथियार
हत्यारोपी परवेज ने अपनी महिला मित्र शमा को हथियार बनाया, जो मूल रूप से छपरौली की रहने वाली है और शादी गाजियाबाद में होने के बाद बागपत में रह रही है। परवेज के कहने पर शमा ने फैसल से फोन पर बातचीत शुरू कर दी और घर पर आना जाना हो गया। परवेज की साजिश के बारे में शमा ने फैसल को भनक तक नहीं लगने दी। 15 फरवरी को शमा ने फैसल को अपने घर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में कार में बैठाकर फैसल को ले गए। रास्ते में परवेज अपने दो साथियों के साथ मिला तो शमा कार से उतरकर वापस आ गई।
तूने मेरा सिर फोड़ा, मैं तेरी गर्दन काटूंगा
नशे की हालत में फैसल को लेकर परवेज व अन्य बरसिया के पास हिंडन नदी किनारे पहुंचे। वहां फैसल की पिटाई करने के बाद परवेज ने उससे कहा कि तूने मेरा सिर फोड़ा, अब मैं तेरी गर्दन काटूंगा। इसके बाद परवेज ने फैसल की छुरे से गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी और फिर शव के तीन टुकड़े कर बोरे में बंद कर हिंडन नदी में फेंक दिया।
ये बोले एसपी
मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की है। महिला समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। – अर्पित विजयवर्गीय, एसपी