- 4155 अधिवक्ता करेंगे मतदान, आज ही जिला बार की मतगणना भी होगी
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन की नई प्रबंधन समिति के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पंडित नानक सिंह सभागार में होगा। चुनाव अधिकारी मंडल ने सख्त नियम जारी किए हैं।
इस चुनाव में कुल 4155 अधिवक्ता मतदान करेंगे। नौ पदाधिकारी और 12 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। मतदान के लिए 38 टेबल लगाई गई हैं। चुनाव में चार पैनल मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
अधिवक्ताओं को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। बार एसोसिएशन का परिचय पत्र साथ लाना होगा। मतदान कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। घायल, बीमार और वृद्ध सदस्यों को गाड़ी में ही मतदान की सुविधा दी जाएगी।
इसी दिन जिला बार एसोसिएशन की नई प्रबंधन समिति के चुनाव की मतगणना भी होगी। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। जिला बार चुनाव में दो पैनल के बीच सीधा मुकाबला है। 25 फरवरी को हुए मतदान में 770 में से 620 मतदाताओं ने वोट डाला था। शाम तक दोनों चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।