मेरठ– साइबर अपराधियों ने वृद्ध को घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर 46.27 लाख रुपये ठग लिए। फल व्यापारी को सस्ते सामान का लालच देकर खाते से 3.36 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं, मोबाइल हैक कर एक व्यक्ति के खाते से 6.70 लाख रुपये की ठगी की गई। इस तरह तीनों से 56.33 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई।
इन मामलों में पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत कर रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। रेलवे रोड देवपुरी निवासी रेनू लता के व्हाट्सएप पर 11 अगस्त को घर बैठे पैसे कमाने का मेसेज आया था। इसके लिए उन्हें मोबाइल में एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। रेनू लता ने एप डाउनलोड कर उनके बताए अनुसार काम किया। पहले दिन किए गए काम के बदले उन्हें 1147 रुपये लाभ के दिए गए। साइबर ठगों उनसे टेलिग्राम पर पर बातचीत की और अगले दिन उनसे 10500 रुपये जमा कराकर काम कराया। उन्हें 4752 रुपये का लाभ मिला। 13 अगस्त को 30000 रुपये जमा कराए गए। लाभ के रुपये एप पर दर्शाए गए, लेकिन उन्हें नहीं मिले। इसके बाद रोनाना पैसा जमा कराते हुए उनसे काम कराते रहे। अब साइबर ठग उनसे 13,02,774 रुपये मांगने लगे। उनसे कहा गया कि यह रकम जमा करने पर ही सारा पैसा मिलेगा। इसके बाद रेनू को ठगी का पता चला।
पुलिस ने रकम वापस कराई, बैंक ने फिर ठगों तक पहुंचाई
ऐरा गार्डन नूरनगर निवासी मोहम्मद सलीम फल व्यापारी हैं। कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर उन्हें डीमार्ट का एक विज्ञापन दिखाई दिया। इसमें महंगा घरेलू सामान सिर्फ 595 रुपये खरीदने का ऑफर था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। इसमें कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प नहीं था। भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी गई थी। उन्होंने डिटेल भरकर भुगतान कर दिया। इसके बाद उनके खाते से 14 बार में 3.36 लाख रुपये निकल गए। उन्होंने संबंधित बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद अगले दिन साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। उनके खाते से निकाली गई रकम वापस आ गई। बैंक ने जांच पूरी होने तक तीन माह के लिए यह रकम फ्रीज कर दी। जांच पूरी होने पर बैंक ने ओटीपी के जरिए खाते से रुपये निकलने की रिपोर्ट दी और पूरी रकम ठगों को वापस करा दी।
फोन किया हैक और दो बैंक खाते कर दिए खाली
जानी थाना क्षेत्र की गॉडविन ग्रीनवुड कॉलोनी निवासी सतीश कुमार यादव मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आ थी। उन्होंने कॉल रिसीव की तो साइब ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उनके एक बैंक खाते से 2.50 लाख रुपये और दूसरे बैंक खा से 4.20 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद उनके बैंक खाते और मोबाइल नंबर भी बंद हो गया।
पीड़ित मोहम्मद सलीम ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में किसी बैंक अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है। वह अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।