मेरठ। एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोदीनगर के दो युवकों की आंखों में मिर्ची झौंककर नगदी व सामाना छीन लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीपी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को बागपत रोड पर मलियाना पुल के पास ई-रिक्शा से आई एक महिला व दो युवकों ने मोदीनगर के दो युवकों के साथ पहले तो मारपीट की इसके बाद उनका सामान छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने लहूलुहान दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है मोदीनगर की बिसोखर रोड निवासी अर्जुन व सुरेंद्र दोपहर बागपत रोड से बाइपास की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह मलियाना पुल के पास पहुंचे तो पीछे से ई-रिक्शा से एक महिला व दो युवक आए। तीनों ने उन्हें पकड़ लिया और आंख में लाल मिर्च डाल दी। इसके बाद आरोपितों ने लोहे की राड से उन पर हमला कर दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपित ई-रिक्शा में बैठकर फरार हो गए।
सूचना पर आई पुलिस ने अर्जुन व सुरंद्र से पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस महिला व अन्य दो हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।