मेरठ- यति नरसिंहिनंद महाराज के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यति नरसिंहानंद महाराज पर कार्रवाई की मांग को लेकर जहां शुक्रवार को एआइएमआइएम के सदस्यों ने पुलिस ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। तो वहीं, शनिवार को सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कमिश्नरी चौराहे पहुंचे और यति नरसिंहानंद महाराज पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए और यति नरसिंहानंद महाराज पर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम कार्यालय पर शिकायत पत्र सौंपा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि, कुछ लोग हिंदू और मुसलमान को बांटने का काम कर रहे हैं। जबकि, वर्षों से भारत देश में हिंदू, मुसलमान सिख, ईसाई और अन्य जातियों के लोग भाई-भाई की तरह रहते आए हैं।जो हर किसी के सुख-दुख और तीज त्यौहार में शामिल होते हैं।