मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच पूरी हो गई है. इससे जुड़े दो मामलों की क्लोजर रिपोर्ट सीबीआई ने अदालत में दाखिल कर दी है.इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत में CBI की ओर से क्लोजर रिपोर्ट का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने केस के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की और केस को बंद कर दिया।
सीबीआई ने बिहार पुलिस से जांच का जिम्मा संभाला था। दरअसल, सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में एक शिकायत की थी, जिसमें उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था। सीबीआई की रिपोर्ट में एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मामले में किए गए जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे। साथ ही सुशांत के मेडिकल रिकॉर्ड भी जुटाए थे।
सतीश मानेशिंदे ने कहा कि सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठी कहानी बनाई गई थी जो पूरी तरह से गलत थी। महामारी के कारण देश में कुछ भी नहीं होने के कारण हर कोई टेलीविजन और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था। निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया।
उन्होंने बताया कि जमानत पर रिहा होने से पहले रिया चक्रवर्ती को बहुत सारी मुश्किलें झेलनी पड़ी और 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कई दूसरे आरोपियों को सुशांत की मौत से जुड़ी ड्रग्स से जुड़ी जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था।