शारदा रिपोर्टर, मेरठ। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर का है, जहां कैंटीन पर कोल्ड ड्रिंक पी रहे युवक पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। युवक ने किसी तरह कैंटीन में घुसकर अपनी जान बचाई ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो वह हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
पीड़ित युवक के परिवार वालों ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी मिलने पा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुट गई।
पहले कॉल्ड ड्रिंक लेने को लेकर हुयी थी कहासुनी
तारापुरी का रहने वाला शहज़ेब रविवार रात करीब 1:30 बजे एक कैंटीन पर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। तभी दो बाइकों पर चार बदमाश कैंटीन पर पहुंचे। इस दौरान शहज़ेब की बदमाशों से कोल्ड ड्रिंक पहले लेने को लेकर कहां सुनी हो गई जिसके चलते बदमाशों ने शाहजेब पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
कैंटिन में घुसकर बचायी जान
किसी तरह शाहजेब ने कैंटीन में घुसकर अपनी जान बचाई। वही गोलियों की तड़पनाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में भगदड़ बचाने लगी लोगों ने अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। इस दौरान आसपास के कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो वह हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलने पर शहज़ेब का पिता हाजी इकराम उसे थाने लेकर पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।