शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में डबल मर्डर की घटना का आज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पत्नी के अवैध संबंधों के शक में एक पति ने पत्नी के मोबाइल से आशिक के साथ चैट की और उसे गंग नहर पर मिलने बुला लिया। जहां पर पति और उसके दोस्तों ने आशिक और उसके दोस्त की पीट पीट का हत्या कर दी और शवो को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया।
मेरठ पुलिस ने जब परिजनों के हंगामा के बाद पति से पूछताछ की तो हकीकत सुनकर पुलिस के पैरो तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पुलिस ने गंग नहर से एक लाश और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। हालांकि दूसरी लाश अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।
यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के कंचनपुर घोपाला गांव का है। जहां विशाल और उसका दोस्त भूपेंद्र पिछले करीब दस दिन से गायब है। युवको की तलाश के लिए परिजन लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे। तो फिर पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक से सख्ती से पूछताछ की और हकीकत सुनकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/crime-news/the-atmosphere-of-sensation-due-to-the-incident-of-double-murder-in-meerut-read-the-full-news/