मेरठ– लोहियानगर थाना क्षेत्र में कारोबारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मंगलवार देर रात बिजली बंबा बाईपास पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए भेज दिया है और दूसरे बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मंगलवार देर शाम दो स्प्लेंडर पर सवार हथियार बंद बदमाशों ने बिल्लू नाम के कारोबारी से एक लाख 15 हजार रुपए लूट लिए थे। कारोबारी ने लोहियानगर थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। मंगलवार देर रात लोहिया नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश बिजली बंबा बाईपास की ओर जा रहे हैं। तभी पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास पर चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस को दो युवक एक बाइक पर जाते दिखे पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शादाब बताया है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।