- पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया, दो दिन बाद मिल शव।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किशोरी का पहले अपहरण हुआ फिर गैंगरेप और दो दिन बाद लाश मिलने से हड़कंप मच गया। किशोरी की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा तेजाब से जला दिया गया था। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य अभियुक्त पुलिस हिरासत में है।
सरधना के मोहल्ला कुम्हारान निवासी किशोरी की प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। थाना क्षेत्र के इकड़ी रोड पर मेहरमती गणेशपुर के जंगल में मंगलवार शाम शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान मुस्कान पुत्र गुलजार निवासी मोहल्ला कुम्हारान के रूप में हुई है। परिजनों ने किशोरी की पहचान पैर पर तिल व कपड़ो से की है। मृतक के परिजनों ने कस्बा निवासी आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों को आरोप है कि 22 जुलाई को किशोरी की गुमदगी की सूचना कस्बा चौकी पर दी थी। लेकिन कस्बा चौकी ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की और मामले को दबाए रखा। जिस कारण आरोपियों ने किशोरी का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मृतका का कस्बे के मुहल्ला खारी कुआं निवासी हसीन पुत्र लियाकत से प्रेम-प्रसंग था। 18 जुलाई को किशोरी सरधना में मेले में गई थी। वहां पर हसीन ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
21 जुलाई को किशोरी के माता-पिता किशोरी की नानी को देखने सुभारती मेडिकल कॉलेज गए थे। लौटे तो किशोरी घर पर नहीं मिली। पिता ने सरधना थाने में 22 जुलाई को तहरीर देकर हसीन और उसके स्वजन पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाया। मंगलवार को एक शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम हाउस पर मां ने बेटी के शव की पहचान कर ली। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा कर हसीन को हिरासत में ले लिया।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि हसीन और उसके परिवार के शाहरूख, इकरामुद्दीन और मोहसिन ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब डाल दिया। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही लाश गांव पहुंची तो आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के मामले में तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। बुधवार देर रात जाम लगने की सूचना पर खुद एसएसपी विपिन ताड़ा मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया।